गुरुवार, मार्च 07, 2013

सलाह पार्लर

पोथी पढ़ के जग मुआ, पंडत भया न कोय
इस कलयुगी दौर में, सबरे पंडत होय

सबरे पंडत होय, बैठे तख्ते ताउस पर
करके ऊँची नाक, सिकोड़े भौहें जीवन भर

दिग्गज हैं सरनाम, तुनकते रहते पल पल
दूजे को खुश देख, कलपते रहते जल जल

कलपते रहते जल जल, खून फुकावत हैं अपना
जलन, इर्ष्या, अभिमान, द्वेष, है इनका सपना  

सलाह पार्लर ऑन रहे, होत नहीं कछु काम
'निर्जन' तुमसे कहत रहे, दूर ही से करो प्रणाम

दूर ही से करो प्रणाम, खाते है सबका ये सर
बांचे हर पल प्रस्तावना, करके बकर बकर

मिलत है ऐसे हर जगह, बैठे मुंह बिचकाए
जिसको जितनी चाहियें, सलाह मुफ्त ले जाये

सलाह मुफ्त ले जाये, बात इनकी जो मानी
लंका तुम्हरी लग जाएगी, भरोगे लाला तुम पानी

सुबह हो या शाम, बैठे मिलते दर दर पर
झुण्ड बनाये यारों का, पीटते मॉडर्न चौपड़

पीटते मॉडर्न चौपड़, फांकते रहते गुटके
गट्कें चाय और पान, दिखाते लटके झटके

दिखाते लटके झटके, खाते हैं सबके कान
दूजा जो मेहनत करे, छोड़ें उस पर बान

छोड़ें उस पर बान, बाज़ ये कभी न आते
मोहल्ले में बदनाम, काम कछु इन्हें न भाते

शकुनी मामा कहत रहे, हैं ऐसे लोग महान
भिगो शब्दों से मारिये, बस रहिये सावधान

बस रहिये सावधान, वार पलट कर देंगे
होली है आई पास, बदला यह भी लेंगे

हो जाओ सतर्क, कमर कस लो अब भैया
शब्दों के गुब्बारे चलेंगे, दे दबा दब दैया

दे दबा दब दैया, उठा लो पतवार खेवैया
रंगीन शब्द जल में, तैराओ अपनी नैया

20 टिप्‍पणियां:

  1. दिग्गज हैं सरनाम, तुनकते रहते पल पल
    दूजे को खुश देख, कलपते रहते जल जल
    कलपते रहते जल जल, खून फुकावत हैं अपना
    जलन, इर्ष्या, अभिमान, द्वेष, है इनका सपना
    उम्दा अभिव्यक्ति ! सजीव चित्रण !!
    शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया है भाई तुषार जी-
    शुभकामनायें-

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुंदर पंक्तियाँ हैं .... कलयुग के कबीर जी ....
    धन्यवाद ....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भाई बहुत बड़ी बात कह दी | कहाँ कबीर जी और कहाँ मैं | कोई मेल नहीं | आभार

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. जानब शुक्रिया और मैं तो पहले से ही आपका ब्लॉग फॉलो कर रहा हूँ |

      हटाएं
  5. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति,आभार तुषार जी.बुरा न मने तो एक बात पूछनी थी आप अपनी फोटो में क्यों नहीं.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भाई पहले फोटो ही लगी थी | अभी हाल में ये किरदार पसंद आया तो ये चिपका दिया | फोटो भी आ जाएगी एक दिन | आभार

      हटाएं
  6. वाह ... बेहतरीन प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
  7. :-) बढ़िया लगे आपके दोहे....
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  8. bahut achha likha hai .. aur haan aapki blogger pic bhi kaafi unique hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप मेरे ब्लॉग पर आये इसके लिए शुक्रिया | ब्लॉग अनुसरण करने के लिए आभार | उम्मीद है आप आगे भी मेरी रचनाओं को ऐसे ही मान देते रहेंगे | आभार |

      हटाएं

कृपया किसी प्रकार का विज्ञापन टिप्पणी मे न दें। किसी प्रकार की आक्रामक, भड़काऊ, अशिष्ट और अपमानजनक भाषा निषिद्ध है | ऐसी टिप्पणीयां और टिप्पणीयां करने वाले लोगों को डिलीट और ब्लाक कर दिया जायेगा | कृपया अपनी गरिमा स्वयं बनाये रखें | कमेन्ट मोडरेशन सक्षम है। अतः आपकी टिप्पणी यहाँ दिखने मे थोड़ा समय लग सकता है ।

Please do not advertise in comment box. Offensive, provocative, impolite, uncivil, rude, vulgar, barbarous, unmannered and abusive language is prohibited. Such comments and people posting such comments will be deleted and blocked. Kindly maintain your dignity yourself. Comment Moderation is Active. So it may take some time for your comment to appear here.