पल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, मार्च 16, 2015

मांगता हूँ














हर सुबह
सोकर उठता हूँ मैं
करवट लेकर
तुम्हारा मुस्काता
चेहरा देखता हूँ

हर समय 
लब चूमता हूँ मैं
आँखें बंद कर 
तुम्हे अपने पास
बाहों में ढूँढता हूँ

हर पल
याद करता हूँ मैं
इस इश्क़ को
कितने जतन से
संजोये रखता हूँ

हर लम्हा
महसूस करता हूँ मैं
तुम्हारी आँखें को
भीतर गहराई तक
इरादे जानता हूँ

हर जन्म
चाहता हूँ मैं
सिमटी रहो तुम
बाहों में 'निर्जन'
रब से मांगता हूँ

--- तुषार राज रस्तोगी ---