सोमवार, मार्च 04, 2013

नई सरकार बनायेंगे

बजट है देखो आया
पब्लिक का बैंड बजाया
जब पांच लाख हो कमाई
दो हज़ार की छूट है पाई
जो एक करोड़ कमाया
१० परसेंट सरचार्ज लगाया
तेल में आग लगाई
सरकार ये बाज़ न आई
गाड़ियाँ कर दीं महंगी
अब पैदल घूमेंगे क्या जी
एग्रीकल्चर के नाम पर
कुछ ही परसेंट बढ़ाये
डायरेक्ट टैक्स कोड के
बिल इंट्रोडयूस कराये
लेडीज का बैंक खुलेगा
नया डेवलपमेंट दिखेगा
करोड़ों का फण्ड बनाया
निर्भया प्रति प्यार जताया
ड्यूटी फ्री गोल्ड कराया
माशूका के दिल को भाया
एक्साइज रेट बढाया
तम्बाकू में आग लगाया
चिमनी अब तो सुधरेंगे
और नहीं बिगड़ेंगे
खाने पर बढ़ गए पैसे
मियां रेस्तरां जाओगे कैसे
एंटरटेनमेंट रूचि दिखाया
ऍफ़ एम्म स्टेशन बढ़वाया
डीजीटाईजेशन के दौर मैं
सेट टॉप बॉक्स मेहंगाया
फाइनेंस मिनिस्टर बौराया
बकवास बजट है लाया
और भी ना जाने क्या
अगड़म बगड़म फ़रमाया
जनता है रोती धोती
इनके कान पे जूं न होती
बजट को मारो गोली
आई अब पास है होली
कांग्रेस को जलाएंगे
होली खूब मनाएंगे
बजट, इन्सान, बस्ता
सबका हाल है खस्ता
अब हम आवाज़ उठाएंगे
जनता को जगायेंगे
देश को बचायेंगे
नई सरकार बनायेंगे...

19 टिप्‍पणियां:

  1. hasyaras liye hue hai kavita kintu dard hai ...aisa budget hoga to dard hi hoga hum log apna gussa bas kavitaao mei hi nikal sakte hain ... good composition ..aji aur miya jaise shabdo ka istemal mujhe rochak laga :-) mehngai badh rahi hai aapki rachna bhi kafi mehngi(high rated) hai :-)

    जवाब देंहटाएं
  2. हास्य-व्यंग मेरा बहुत प्रिय विषय है .....आपकी रचना बहुत चुटीली लगी ...
    मेरे ब्लॉग पर एक नजर डालेगें तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी
    तुम्हारी आवाज़ .....

    जवाब देंहटाएं
  3. ये पब्लिक है सब जानती ,,,, हराने जिताने का अधिकार जनता के पास है,,,

    Recent post: रंग,

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सार्थक प्रस्तुति,कोई भी सरकार आये हाल यहीं रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  5. You have portrayed the perfect picture of budget-2013 .

    जवाब देंहटाएं
  6. कहाँ से लायेंगे नयी सरकार
    नए भी हो जायेंगे लाचार

    जवाब देंहटाएं
  7. सबका हाल बुरा है जी..बढ़ि‍या लि‍खा

    जवाब देंहटाएं
  8. बजट का डिसेक्शन कर दिया .. चीर लगा कर कांट छांट दिया ...
    बहुत उत्तम ...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत रोचक ....
    नयी सरकार बनायेगें .....सबै चिल्लावत हैं
    वोट देने की बारी आये तै ...पिकनिक मनावत हैं

    जवाब देंहटाएं
  10. bahut umda aur sarthak lekhan...bahut bahut badhai.

    जवाब देंहटाएं
  11. सोचते सब हैं,पर विकल्प क्या है,फिर चुनाव के समय सब भूल जातें हैं ,कि इस सरकार ने हमारे साथ क्या क्या किया है.बढ़ी अजब हालत है लोगों की जाएँ तो जाएँ कहाँ ?

    जवाब देंहटाएं
  12. बजट पर कविता की जगह लेख लिखते तो बेहतर होता। कविता इतनी सस्‍ती नहीं कि उसे बजट जैसे आर्थिक मुद्दे से भी खरीद लो।

    जवाब देंहटाएं

कृपया किसी प्रकार का विज्ञापन टिप्पणी मे न दें। किसी प्रकार की आक्रामक, भड़काऊ, अशिष्ट और अपमानजनक भाषा निषिद्ध है | ऐसी टिप्पणीयां और टिप्पणीयां करने वाले लोगों को डिलीट और ब्लाक कर दिया जायेगा | कृपया अपनी गरिमा स्वयं बनाये रखें | कमेन्ट मोडरेशन सक्षम है। अतः आपकी टिप्पणी यहाँ दिखने मे थोड़ा समय लग सकता है ।

Please do not advertise in comment box. Offensive, provocative, impolite, uncivil, rude, vulgar, barbarous, unmannered and abusive language is prohibited. Such comments and people posting such comments will be deleted and blocked. Kindly maintain your dignity yourself. Comment Moderation is Active. So it may take some time for your comment to appear here.