पोस्ट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पोस्ट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, मार्च 28, 2014

कुछ लोग दिखावा करते हैं



















कुछ लोग दिखावा करते हैं
झूठी तारीफों पर मरते हैं

खुद से आसक्त वो रहते हैं
खुद मिट्ठू मिट्ठू कहते हैं

सच सामने जब आ जाता है
तब कन्नी काट निकलते हैं

सच से वो बचना चाहते हैं
सच्चाई से कतरा जाते हैं

आईना कोई दिखलाता है
तब अहं बड़ा झल्लाता हैं

कमेन्ट पोस्ट पर डालो जो
तब तुरंत डिलीट ये करते हैं

मजाक करो तो सड़ते हैं
अपने मन में झगड़ते हैं

कुछ लोग दिखावा करते हैं
झूठी तारीफों पर मरते हैं