हाइकू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हाइकू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, मई 10, 2013

रसीले रंगीले हास्य से भरे काइकू

अपमान करना तकनीक का, ये मेरा मक़सद नहीं
कोशिश मेरी इतनी है बस, के हंसी आनी चाहियें
----------------------------------------------------
असली हैं हाइकू
अपने हैं काइकू
पढ़ो न पढ़ो न
------------------------
सूरत अपनी बदल
खिलखिलाता चल
टैक्स नहीं लगता
------------------------
भूकंप आया
सोते को जगाया
गुड मोर्निंग मामू
------------------------
फेसबुक चैट
नहीं कोई वैट
खूब करो खूब करो
------------------------
मिल प्यार से
गिला यार से
दिल से कर
------------------------
संजू स्टार
बाक़ी बेकार
हुए तड़ीपार
------------------------
तेरी बेवफाई
खूब रंग लाइ
ज़िन्दगी बदल गई
------------------------
दिल का दर्द
निभा तू फ़र्ज़
निकलने दे
------------------------
दर्द से जीत
मुश्किलों से प्रीत
करके रिलैक्स कर
------------------------
पैग लगा यार
धुंए में संसार
चिल्ल कर चिल्ल कर
------------------------
सोना हुआ सस्ता
हालत अपनी खस्ता
डार्लिंग कहें खरीदो  
------------------------
वफ़ा का सिला
बेवफा मिला
दिल पे मत ले यार
------------------------
इश्क का बुख़ार
हाय मारा यार
बचाओ बचाओ
------------------------
हर दफा नया यार
वल्लाह तेरा प्यार
जान बचा गई
------------------------
कलयुगी रिश्ते
नहीं हैं सस्ते
महंगाई बढ़ गई
------------------------
खुनी मंज़र
एहसास हैं बंजर
करते दिल वीरान
------------------------
इश्किया तूफ़ान
बचो गुलफाम
हाय मारा गया
------------------------
किसी का उधार
सर न रख यार
चुका दे चुका दे
------------------------
गले का फन्दा
इसक का धंधा
यार बिजनेस बदल
------------------------
इश्क हो या मुश्क
मौसम आज ख़ुश्क
चल आइसक्रीम खिला
------------------------
मौसम का इशारा
गर्मी ने मारा
यार ठंडा तो पिला
------------------------
बहुत हुए काइकू
इजाज़त भाईकू
कहता अलविदा