अपने कुछ दोस्तों के लिए होली पर लिखी ग़ज़ल आपके सामने पेश कर रहा हूँ | उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएगी |
हजारों, ख़्वाहिशें, ऐसी,
के हर ख्वाइश पे,
रंग निकले,
वो बच निकले,
लेख प्यारे,
लेकिन,
बच कहाँ, निकले
निकलना, बच के,
पिचकारी, से मेरी
पारुल, शैली, सोचे थे
मगर, रंग डाला
जो मैंने, हाय
गुलाबी
होके वो निकले
होली में नहीं है
फर्क लड़के
और लड़की का
पकड़ रंग देता हूँ
मैं हरा, जहाँ नेहा,
सचिन, दिव्या, विनय
मिल जाएँ
हजारों, ख्वाइशें, ऐसी,
के हर ख्वाइश पे,
रंग निकले,
वो बच निकले,
अभीलेख प्यारे,
लेकिन,
बच कहाँ निकले
चंदा के वास्ते
लाया हूँ पीला
नीला, रचना के
सुर्ख टेटी के
बैंगनी, प्रीती
के लिए
समीर, विष्णु,
को रंग दूं नारंगी
सोचे बैठा हूँ,
मैं भूरा, मृदुला दी
को रंगून
ये कब से सोचे बैठा हूँ
हजारों, ख्वाइशें, ऐसी,
के हर ख्वाइश पे,
रंग निकले,
वो बच निकले,
ऋतुराज प्यारे,
लेकिन,
बच कहाँ निकले
सुनहरा, ख़ाकी, भूरा
सफ़ेद, मैरून, सलेटी
कत्थई, चमकीला रंग दूं
सभी से
खेलूं मैं होली
सभी दोस्तों से
है गुज़ारिश,
‘निर्जन’ बस इतनी
जो खेलें
होली हम मिल के
दिल भी अपने
मिल जाएँ
जहाँ भी रहे
हम दुनिया में
याद, एक दूजे को आयें
हजारों, ख्वाइशें, ऐसी,
के हर ख्वाइश पे,
रंग निकले.....
के हर ख्वाइश पे,
रंग निकले.....
बेहतरीन सुंदर रचना,,,आज होली है खूब रंग लगाइए,,,
जवाब देंहटाएंआपको होली की हार्दिक शुभकामनाए,,,
Recent post: होली की हुडदंग काव्यान्जलि के संग,
उम्दा प्रस्तुती
जवाब देंहटाएंआवाज सुनते हुए कविता पढ़ने में आन्नद दुगुना हो जा रहा ......
Happy Holi .... Happy Holi ....
May God gift you all the colors of life,
colors of joy,
colors of happiness,
colors of friendship,
colors of love
and all other colors you
want to paint in your life.
Happy Holi ....
वाह, हर ख्वाहिश पे रंग निकले, बहुत उम्दा विचार, होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
होली की महिमा न्यारी
जवाब देंहटाएंसब पर की है रंगदारी
खट्टे मीठे रिश्तों में
मारी रंग भरी पिचकारी
होली की शुभकामनायें
बहुत सुन्दर!
जवाब देंहटाएंआपको होली की शुभकामनाएं!
बहुत सुन्दर.....होली की शुभकामनाएं ...
जवाब देंहटाएंपधारें कैसे खेलूं तुम बिन होली पिया...
जहां भी रहें हम एक-दूसरे को याद आएं.............बेहद गहरी अभिव्यक्ति। होली के बाद होली की शुभकामनाएं। आपकी प्रेरित करती टिप्पणियों के लिए धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया प्रस्तुति , पढ़ कर आन्न्द आ गया ।
जवाब देंहटाएं