वोट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वोट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2013

वोट इसको जो दिया तुमने तो क्या पाओगे



वोट इसको जो दिया तुमने तो क्या पाओगे
वोट इसको जो दिया तुमने तो क्या पाओगे
इसके फ़रेब की आंधी में उजड़ जाओगे
वोट इसको जो दिया तुमने तो क्या पाओगे

झूठ और धोखे की फितरत का ये बाशिंदा है
ये तो बस जनता है हर हाल में भी जिंदा है
काम क्यों कर दे वो कल जिस पर शर्मिंदा हो
तुम जो शर्मिंदा हुए देश को भी झुकाओगे
वोट इसको जो दिया तुमने तो क्या पाओगे

क्यों कोई चोर अब देश का मेहमान रहे
घूस खाना है इमां इसका ये बदनाम बड़े
राजनीति में ये उम्रभर तो बेईमान रहे
सर पे बैठाओगे इसको तो पछताओगे
वोट इसको जो दिया तुमने तो क्या पाओगे

एक ये क्या अभी बैठे हैं लुटेरे कितने
अभी गूंजेंगे गुनाहों के फ़साने कितने
पार्टियाँ तुमको सुनाएंगी तराने कितने
क्यों समझते हो बदलाव ये कल लायेंगे

वोट इसको जो दिया तुमने तो क्या पाओगे
इसके फ़रेब की आंधी में उजड़ जाओगे
वोट इसको जो दिया तुमने तो क्या पाओगे