अनुराग त्रिवेदी 'एहसास' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अनुराग त्रिवेदी 'एहसास' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, मार्च 31, 2015

मेरी पहली प्रकाशित रचना - :)

आज अनुराग त्रिवेदी 'एहसास' भाई का मेसेज मिला कि अपनी मेल चेक करो | कारण मालूम नहीं था पर जब मेल चेक की गई तब ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा | उनके अथक प्रयास के कारण होली के अवसर पर लिखी मेरी रचना को मध्यप्रदेश से छपने वाली मासिक पत्रिका में प्रकाशित होने का गौरव प्राप्त हुआ | मैं दिल से आदर सहित उनका धन्यवाद करता हूँ और आशा करता हूँ वो इसी तरह से अपना आशीर्वाद और साथ सदा बनाए रखेंगे | एक बार फिर बहुत बहुत आभार और साधुवाद भाई |

फीलिंग सुपरररर.... :)


















http://tamasha-e-zindagi.blogspot.in/2015/02/blog-post_22.html