कांग्रेस
------------------------------------------
महंगाई की इसकी मार,
जनता झेल रही हर बार,
कभी न पाती इससे पार
तो बोलो क्या करोगे,
कांग्रेस को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
भ्रष्टाचारी नेता सब यार,
घोटालों का मुखिया सरदार,
विदेशी एजेंट के हथियार
तो बोलो क्या करोगे,
कांग्रेस को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
बढ़ते बिजली-पानी के बिल,
रहती घर में किल किल,
जनता का दहला है दिल
तो बोलो क्या करोगे,
कांग्रेस को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
भाजपा
------------------------------------------
महापुरुष सब इसमें आए,
विपक्ष की बड़ी पार्टी बनाये,
बैठे ठाली गाल बजाए ,
तो बोलो क्या करोगे,
भाजपा को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
चुप्पी साधे बैठे हर बार
घोटालों पर नहीं की मार
भ्रष्टाचार से इन्हें भी प्यार
तो बोलो क्या करोगे,
भाजपा को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
टैक्स लगाने में सबसे आगे
नोटिस ले घर घर में भागे
जाने जनता अब तो जागे
तो बोलो क्या करोगे,
भाजपा को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
आम आदमी पार्टी
------------------------------------------
ईमानदारी करे इनकी हैरान,
इलज़ाम लगाना इनका काम,
बिना सबूत ये करते हर काम
तो बोलो क्या करोगे,
आम आदमी पार्टी को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
इमानदार कमिश्नर आया
बेईमान अपने उमीदवार लाया
मूर्ख जनता को खूब बनाया
तो बोलो क्या करोगे,
आम आदमी पार्टी को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
इनके मुंह में राम बगल में छुरी
घटिया राजनीति करते यह पूरी
हिन्दू मुसलमान पर घूमे धुरी
तो बोलो क्या करोगे,
आम आदमी पार्टी को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
पार्टी यह बेईमानो की जाई
करतूत इनकी अब सामने आई
अरमां जनता के बेच ये खाई
तो बोलो क्या करोगे,
आम आदमी पार्टी को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
आलाकमान की खुल गई पोल
न्यूज़ चैनल पर बज गया ढ़ोल
हो गया पार्टी का डब्बा गोल
तो बोलो क्या करोगे,
आम आदमी पार्टी को वोट करोगे,
वोट करोगे, वोट करोगे....???
भाइयों सभी पार्टियाँ चोर हैं, भ्रष्टाचारी हैं, घूसखोर और धोखेबाज़ हैं | इसलिए इस दफ़ा 'नाटो' - 'NATO' का बटन दबाएँ और दिखा दें के जनता कितनी जागरूक है |
जय हिन्द | भारत माता की जय | हर हर महादेव | जय बजरंगबली महाराज