चेहरे पर एक मुखौटा है
मुखौटे का विश्वास न कर
मेरी बात को सुन ले ज़रा
मुझसे कोई सवाल न कर
मेरे झूठ का तू ऐतबार तो कर
जो लिखा है मैंने बस वही तू पढ़
मुझसे तू कोई सवाल न कर
बस शब्दों का ऐतबार तो कर
वो एक नज़र मेरे चेहरे पर
तूने जब जब भी है डाली
क्या पता कभी चलने दी तुझको
दशा मेरे मन और जीवन की
जितनी हलचल, उतनी पीड़ा
दिल बिलकुल है खाली
सोच के तुझको भी दुःख होगा
हालत अपनी छुपा डाली
मौन सदा रहकर मैं बस
यही सोचता हर पल
शायद अब तो झाँकेगी तू
मेरे दिल के तल तक
मुझे अकेला छोड़ राह तूने भी बदली
जो था मेरा सच वो
तू कभी न समझी पगली
खुश रहे सदा तू
चहके, महेके, सूरज सी चमकाए
कोई अड़चन, कोई पीड़ा
अब निकट तेरे न आए
काश! किसी दिन वक़्त निकले
और मिले तू मुझसे
फिर कानो में धीरे से
ये पूछे तू मुझसे
काहे पहने हो मुखौटा ?
का चाहते जीवन से ?
तब आँखों को मूँद के अपनी
दिल को मैं खोलूँगा
बतलाऊंगा दर्द तुझे मैं
शब्दों में बोलूँगा
हाँ, माना के बहुत दुखद है
मुखौटे संग रहना
पर एही एक कला है बिटिया
जो के सिखलाती है
जियो सदा जीवन को हंस के
दुखी कभी न रहना
पड़े चाहे विपरीत परिस्थिति
में भी मर मर जीना
बहुत सार्थक अभिव्यक्ति,अतिसुन्दर।
जवाब देंहटाएंशुक्रिया राजेंद्र जी |
जवाब देंहटाएंकरे चिरौरी रात-दिन, गिन गिन सौ सौ बार ।
जवाब देंहटाएंलेकिन कवि के झूठ पर, नहीं करे एतबार ।
नहीं करे एतबार, बड़ी चालाक प्रियतमा ।
पर मानूँ क्यूँ हार, बड़ा जिद्दी है बलमा ।
करूँ फैसला आज, मंगाऊँ मौर-मौरी ।
होंगे मंगल काज, करूँ ना और चिरौरी ।।
बहुत सुन्दर रविकर जी | बहुत बहुत आभार |
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया रविकर जी | आपसे कुछ शब्दों का अर्थ जानना था जैसे मौर-मौरी और चिरौरी मेरा हिंदी का ज्ञान इतना नहीं है | कृपा कर के अर्थ समझाएं | आभार |
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति,,,
जवाब देंहटाएंचिरौरी = विनती करना,,,,
मौर मौरी = शादी में मंडप के नीचे वर वधु के सिर पर बंधा जाने वाला मुकुट,,,,
recent post: कैसा,यह गणतंत्र हमारा,
अच्छी रचना...
जवाब देंहटाएंलिखते रहें...पढ़ते भी रहें...हिंदी ज्ञान बढ़ता जाएगा.
शुभकामनाएं
अनु
आप सभी का सादर आभार | मेरा मार्गदर्शन करने हेतु | बहुत बहुत शुक्रिया मेरे काम की सराहना करने के लिए |
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर प्रस्तुति ...
जवाब देंहटाएंकभी समय निकाल कर हमारे ब्लॉग पर भी पधारें
धन्यवाद
भदौरिया जी आभार -
जवाब देंहटाएंअर्थ - समाधान हो गया ना |
बहुत सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंNew post तुम ही हो दामिनी।
kya baat hai bhai...well written..!
जवाब देंहटाएं