इस रसहीन जगत में
इस मरुस्थल जैसे जगत में
एक ममत्व का रस
शोरगुल में
खोया जाता है
माँ से या बच्चे से ?
नहीं जानती मैं
नहीं जानती
अधिकारों में
या
कर्त्तव्य की बेदी
पर मैं
खुद भी
आंसू लिए
खोजती हूँ
अपने ममत्व को
आशीर्वाद भरे
उस आलिंगन को
ममता के
उस हाथ को
जो फेरा था
कभी उसके सर पर
उस सिहरन को
जो मेरे लाल के
पास होने से
आती थी
उस चाँद को
जिसकी याद में
ये जीवन एक तड़प
एक प्यास ही रह जायेगा
कोई प्रश्न कोई उत्तर
किसी के पास
नहीं है
क्योंकि ममता
एक सपना तो नहीं
संतान का मोह
कहीं मोक्ष का
द्वार तो नहीं
नहीं जानती, नहीं जानती
इस मरुस्थल जैसे जगत में
एक ममत्व का रस
शोरगुल में
खोया जाता है
माँ से या बच्चे से ?
नहीं जानती मैं
नहीं जानती
अधिकारों में
या
कर्त्तव्य की बेदी
पर मैं
खुद भी
आंसू लिए
खोजती हूँ
अपने ममत्व को
आशीर्वाद भरे
उस आलिंगन को
ममता के
उस हाथ को
जो फेरा था
कभी उसके सर पर
उस सिहरन को
जो मेरे लाल के
पास होने से
आती थी
उस चाँद को
जिसकी याद में
ये जीवन एक तड़प
एक प्यास ही रह जायेगा
कोई प्रश्न कोई उत्तर
किसी के पास
नहीं है
क्योंकि ममता
एक सपना तो नहीं
संतान का मोह
कहीं मोक्ष का
द्वार तो नहीं
नहीं जानती, नहीं जानती