बुधवार, जुलाई 06, 2011

कोई था

कोई था कभी जो कहता था के अगर याद आये तो आधी रात को भी बेजिझक याद कर लेना | आज याद आई तो वो भी आँख चुरा कर निकल लिया | कन्नी काट ली उसने भी | हो सकता है उसकी भी कोई मजबूरी रही होगी जो अब उसे भी याद नहीं आती | शिकवा और शिकायत मुझे किसी से नहीं है, शायद इतने बुरे दिन हैं अपने के कोई अब याद करना भी नहीं चाहता | ज़िन्दगी भी न जाने क्या क्या खेल दिखाती है | कभी आकाश का कभी पाताल का नज़ारा करवाती है | कभी ऐसा वक़्त था जब चारो तरफ चहल पहल हुआ करती थी | रोनाकें हुआ करती थी | आज वीरान खालीपन है चारों तरफ | चार दीवारों के बीच ज़िन्दगी बेजान है | ऐसा लगता है जैसे मैं भी मेज़ और कुर्सी की तरह बेजान, कमरे में हूँ और उन चार दीवारी से बातें कर रहा हूँ | अकेलापन और मायूसी से ऐसा नाता जुड़ गया है | चरों ओर का सन्नाटा काट खाने को दौड़ता है | शायद बुरा वक़्त इस को कहते हैं जब कोई साथ नहीं होता | सुना था के बुरे वक़्त में साया भी साथ छोर जाता है पर मुझे इतना तो इत्मिनान है के बस एक मेरा साया ही है आज जो मेरे साथ है | यह वक़्त भी गुज़र जायेगा और मुझे उम्मीद है के एक नई किरण लेकर कभी तो आएगा | इसी उम्मीद के साथ जी रहा हूँ | उस नई सूरज की किरण का इंतज़ार है शायद कभी तो ऐसी सुबह आएगी जो अपने साथ खुशियाँ और प्यार की बरसात से मेरे आंगन को भिगो जाएगी | बस एक इसी उम्मीद के साथ ज़िन्दगी जिए जा रहा हूँ और इस अकेलेपन के अज़ाब को पिए जा रहा हूँ | अगर कहीं खुदा है तो वोह इस इल्तेजा को ज़रूर सुनेगा और मुझपर अपने स्नेह की बरसात ज़रूर करेगा | काश कभी तो वोह पुराने दिन लौट कर आयेंगे | हाँ ज़रूर आयेंगे | मेरा दिल कहता है मेरे से के तू अपने पर भरोसा रख और ज़िन्दगी को जिए जा जिए जा जिए जा |

मंगलवार, जुलाई 05, 2011

You Taught Me

Just sitting idle and was enjoying reading some poetry. There i came across this poem full of romance and emotions. Rather than i should say some true and very rare emotions that are not found in today's world. I hope that it will make you think about your thinking about love too...

I wanted a mansion once... that is until I met you,
Now the only place I want to live is inside your heart
I once desired diamonds... until I met you,
Now the only sparkle I need comes from within
I used to crave the finest clothing... until I met you,
Now I want not a single thread to separate our bodies
I once coveted a fancy car... until I met you,
Now I want nothing that would put miles between us
I once prayed for money... until I met you,
Now I want none of the things money can buy
I once yearned for a sense of security... until I met you,
Now my only security comes is knowing you are near
I once dreamt of a prestigious job... until I met you,
Now I find my success in knowing that you are happy
I once asked for the world on a silver platter... until I met you,
Now you are my world and I want for nothing but your touch
Loving you has been my teacher; you taught me not to want
Being with you has been my discovery; you are all that I need
Finding you has been my salvation, I now understand grateful
But perhaps of most importantly...
Your love in return has been my everything

- Teresa Weimer -

अब वो नहीं है साथ मेरे

दिल धड़कता था जिसके नाम से
अब वो नहीं है साथ मेरे
सांसें चलती थी जिसके दम से 
अब वो नहीं है साथ मेरे
आँखें चमकती थी जिसके नूर से 
अब वो नहीं है साथ मेरे 
ज़िन्दगी जिंदा दिल थी जिसकी रूमानियत से
अब वो नहीं है साथ मेरे 
कुछ तो ऐसा हुआ जो 
आज कोई नहीं है साथ मेरे 
बस इस बात से डरता है दिल 
कभीं ज़िन्दगी यूँ ही खाख न हो जाये 
और कोई न हो साथ मेरे....