दिलों को पढ़ता
धडकनों को सुनता रहता हूँ
मैं भी कैसी कैसी तकरीरें
लिखता रहता हूँ
माज़ी की गलियों में
एक अस्क को देखा करता हूँ
तेरे मिलने की खुशफ़हमी
लिखता रहता हूँ
सभी साए अब
पेड़ों जैसे लगते हैं
और आहों को शाखें
लिखता रहता हूँ
तेरा दिल रखने के
मंतर भूल गया
आड़ी तिरछी हरकतें
लिखता रहता हूँ
तुझको ग़म देकर
मुझको क्या करना है
तेरे नाम यह नगमें
लिखता रहता हूँ
तेरी जुल्फों के साए
ध्यान में रहते हैं
तेरे जिस्म की खुशबू
लिखता रहता हूँ
तेरी नज़रें जैसे
फ़जर की ठंडक हैं
मैं सुबहों की शामें
लिखता रहता हूँ
तेरे इश्क के फूलों
से महकती राहों में
दुनिया की दीवारें
लिखता रहता हूँ
तुझसे मिलकर
अपना दर्द बतलाऊंगा
जुदाई के सारे किस्से
लिखता रहता हूँ
तडपाना तरसाना
ज़ख्म जुदाई के
तेरी यह सौगातें
लिखता रहता हूँ
तू भी आकर देख
मेरा हद से गुज़ारना
पल पल का मरना मैं
लिखता रहता हूँ
शायद तू समझे
शिददत-ए-जज़बातों को
मैं रातों की तन्हाई
लिखता रहता हूँ
मेंरी भीगी पलकें
खिलती रहती हैं
जब तक ऐसी यादें
लिखता रहता हूँ
धडकनों को सुनता रहता हूँ
मैं भी कैसी कैसी तकरीरें
लिखता रहता हूँ
माज़ी की गलियों में
एक अस्क को देखा करता हूँ
तेरे मिलने की खुशफ़हमी
लिखता रहता हूँ
सभी साए अब
पेड़ों जैसे लगते हैं
और आहों को शाखें
लिखता रहता हूँ
तेरा दिल रखने के
मंतर भूल गया
आड़ी तिरछी हरकतें
लिखता रहता हूँ
तुझको ग़म देकर
मुझको क्या करना है
तेरे नाम यह नगमें
लिखता रहता हूँ
तेरी जुल्फों के साए
ध्यान में रहते हैं
तेरे जिस्म की खुशबू
लिखता रहता हूँ
तेरी नज़रें जैसे
फ़जर की ठंडक हैं
मैं सुबहों की शामें
लिखता रहता हूँ
तेरे इश्क के फूलों
से महकती राहों में
दुनिया की दीवारें
लिखता रहता हूँ
तुझसे मिलकर
अपना दर्द बतलाऊंगा
जुदाई के सारे किस्से
लिखता रहता हूँ
तडपाना तरसाना
ज़ख्म जुदाई के
तेरी यह सौगातें
लिखता रहता हूँ
तू भी आकर देख
मेरा हद से गुज़ारना
पल पल का मरना मैं
लिखता रहता हूँ
शायद तू समझे
शिददत-ए-जज़बातों को
मैं रातों की तन्हाई
लिखता रहता हूँ
मेंरी भीगी पलकें
खिलती रहती हैं
जब तक ऐसी यादें
लिखता रहता हूँ