मुझको गाने दे
शब्दों को माने दे
दुखती सज़ाओं के
वो लम्हे भुलाने दे
साँसों को आने दे
अब गुनगुनाने दे
खुशियों के साज़ो पर
नए गीत बजाने दे
उसके करम की वो जफ़ाएं
फेर ली उससे अब निगाहें
सुन रहा है ना वो
हंस रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना वो
जो हंस रहा हूँ मैं
फ़िज़ा भी, कह रही हैं
एक सुकूं, दिल को हुआ
काश वो, मिल जाए
मांगी है, जिसकी दुआ
वो दिल की चाहत है
वो मेरी अदावत है
उसके करम की वो जफ़ाएं
फेर ली उससे अब निगाहें
सुन रहा है ना वो
हंस रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना वो
जो हंस रहा हूँ मैं
यारा...
बातें, खुशनुमा हैं
पाई, दिल ने मेरे
हैं, इतनी सी खुशियाँ
दिल अब भी, सलामत है
खुद ही से, खुशामत है
मुझको भुलाने दे
बीते ज़माने वे
तेरी पनाहों में जो
लम्हे गुज़ारे थे
दिल को बहलाने दे
हंसने दे, गाने दे,
बीती यादों को अब
दिल से मिटाने दे
उसके करम की वो जफ़ाएं
फेर ली उससे अब निगाहें
सुन रहा है ना वो
हंस रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना वो
जो हंस रहा हूँ मैं
यारा...
फ़िज़ा भी, कह रही हैं
एक सुकूं, दिल को हुआ
काश वो, मिल जाए
मांगी है, जिसकी दुआ
वो दिल की चाहत है
वो मेरी अदावत है
उसके करम की वो जफ़ाएं
फेर ली उससे अब निगाहें
सुन रहा है ना वो
हंस रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना वो
जो हंस रहा हूँ मैं
यारा...
वाह तुषार भाई क्या खूब समिश्रण किया है
जवाब देंहटाएंबिलकुल नये अंदाज में
बधाई
आपके विचार की प्रतीक्षा में
jyoti-khare.blogspot.in
कहाँ खड़ा है आज का मजदूर------?
कुछ अलाद हट कर लिखा है| अच्छा लगा |
जवाब देंहटाएंआशा
बहुत सुन्दर! तुषार जी इस अभिनव प्रयोग के लिए आपको बधाई!
जवाब देंहटाएंबाखूब लिखा है... दिल को चुने वाला अंदाज है इन पंक्तियों में
जवाब देंहटाएंबस कुछ न कुछ कर चलना है और इसी मेहनत से देखिए कैसा ख़ुशनुमा अंदाज़ बन पड़ा है। शुभ-कामनाओं सहित।
जवाब देंहटाएंतुषार जी !!! आपका यह अभिनव प्रयोग बहुत पसंद आया ,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: मधुशाला,
बहुत दिनों के बाद ,
जवाब देंहटाएंदिल को खुश करने वाली
खिलखिलाहट की गूंज सुनाई दी
किसी की नज़र ना लगे
हार्दिक शुभकामनायें
बहुत ही बढ़िया प्रयोग किया है तुषार भाई।
जवाब देंहटाएंvery nice...keep on experimenting...n congrats on your 'bulletin'.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर।
जवाब देंहटाएंbahut shaandaar..... aashiquie 3 likhne ki soch rha hu lyrics kaam aayenge
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर शब्दों से सजा दिया और गाया भी बहुत दिल से है तुषार बधाई :-)
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर गीत लिखा है तुषार. बधाई और शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंशादी के इस सीजन पर शादी करने वालो को
जवाब देंहटाएंमेरी एवं इस गाने के गीतकार, गायक, निर्माता के द्वारा
शादी की हार्दिक शुभकामनायें
सारिक खान लेखक
कमाल का प्रयोग किया है ... मस्त ...
जवाब देंहटाएंबधाई बहुत बहुत बधाई ...
Nice blog, dear Tushar. Keep quality work on move. N thanks for introducing this lovely song to me :-)!
जवाब देंहटाएंyakeenan tumhara wala jyada behtar hai...
जवाब देंहटाएंवाह बहुत खूब तुषार भाई!!
जवाब देंहटाएंलिखा भी गजब ,, गाया भी गजब !!