चन्द्रशेखर आज़ाद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चन्द्रशेखर आज़ाद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, मार्च 23, 2015

शहादत दिवस

आज शहादत दिवस है | आज के दिन देश के नौजवान, वीर सपूतों को साज़िश कर समय से पहले उन्हें फांसी ही नहीं दी गई थी बल्कि उनकी वीरगति प्राप्त देह का भी अपमान किया गया था | मै आज अमर जवान शहीद-ए-आजाम, गौरव-ए-हिन्द भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को 

मैं थूकता हूँ ऐसी घटिया, मौकापरस्त, सांप्रदायिक, हरामखोर, नाकारा, नमकहराम, देशद्रोही, आतंकी और ज़न्खी सरकार पर जो आज तक अपने वतन के शहीदों को शहीद का दर्जा नहीं दे पायी | जो उनकी शहादत के नाम पर दिखावे के घड़ियाली आंसू तो बहाती है पर किसी तरह की ज़िम्मेदारी नहीं लेती ना उनके हक़ में कोई फैंसला देती है | इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या होगी जिन वीरों ने अपने खून से देश को सींचा और आज़ाद करवाया उनका आज नामोनिशां तक मौजूद नहीं है | किसी भी सरकारी महकमे या दूसरी सरकारी जगहों पर उनकी एक तस्वीर तक नहीं है | लानत है ऐसी सरकार पर जो भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को आतंकवादी बताती है और उनकी आन को और नेताजी जैसे वीर योद्धाओं की शान को नज़रन्दाज़ करने पर आमादा है | यह सरकार भी अंग्रेजी सरकार से कुछ कम नहीं है जो अपने मतलब के चलते इन वीरों की शक्शियत को दबाने पर तुली है और इनसे जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करने से डरती है | अगर देश के युवाओं और बाक़ी समस्त देशवासिओं का खून अभी पानी नहीं हुआ है और उनकी आँख में थोड़ी भी लाज और शर्म बाक़ी है तो ऐसी सरकारों का बहिष्कार करें और हमारे अपने अमर जवान शहीदों को उनका हक़ दिलवाने के लिए आगे आयें | मैं आज इस मंच से समस्त देशवासियों से अपील करता हूँ और देश के वीरों का आवाहन करता हूँ कि वो आगे आयें और इस ज़िम्मेदारी को समझें और उचित कदम उठायें | यह एक अहम्, भावनात्मक, गंभीर, ज़रूरी और संवेदनशील मुद्दा है इस पर सभी लोग गौर करें और अपना निर्णय इस मंच के माध्यम से सबके सामने लेकर आयें | ऐसी बहरी सरकारें यूँ ही नहीं जागती है इन्हें जगाने के लिए धमाका करना ज़रूरी हो गया है | जब तक इनके कानो में किसी धमाके की आवाज़ नहीं गूंजेगी तब तक इनके मुर्दा ज़मीर नहीं जागेंगे | तो आओ आज अहद करें कि या तो अपने प्यारे वीरों को उनका सही मुक़ाम दिला कर रहेंगे या फिर ऐसी दो कौड़ी की सरकार को नेस्त-ओ-नाबूत कर देंगे | यलगार हो - यूँ ही शब्दों की क्रान्ति से खोखले सरकारी तंत पर वार हो | सैनिकों आगे बढ़ो और अपने कर्त्तव्य का पालन करो | मुझे आप सही के जवाब का इंतज़ार रहेगा....जय भारत माँ - जय भारत - हर हर महादेव - जय हो - मंगलमय हो...

--- तुषार राज रस्तोगी ---