बुधवार, मई 01, 2013

मज़दूर दिवस













आज एक मई है, दुनिया
मजदूर दिवस मना रही है
कोई उनसे जाकर भी पूछे
बेचारी मज़दूर की कौम, क्या
इस दिन से कुछ पा रही है ?
एक दिन मनाने से, क्या
भूखे पेट की आग
बुझ पा रही है ?
आज भी वही
बाजरे की रोटी,
लस्सन की चटनी,
और सूखी प्याज़
थल्ली में परसी जा रही है
क्या अपनी आब में ये
कोई इजाफा पा रहे हैं ?
अपने बच्चों के भविष्य
के लिए जगह जगह
हाथ फैला रहे हैं
हर पल हक़-इन्साफ
पाने को पिसते-तरसते
जा रहे हैं
सुना था कभी कहीं पर
इनको घर दिए जा रहे हैं
चोरों की कॉम सरकारी
अब रास्ते समझा रहे हैं
जिनको देखो, वो ही
लाला, पीले, नीले
सलाम ठोके जा रहे हैं
खा-पी हाथ चटका कर
बस आगे चले जा रहे हैं
मज़दूर 'कॉमरेड' बतला
शोषण किये जा रहे हैं
झूठे वादे, झूठी आस
झूठे सब्ज़बाग दिखा
उल्लू पर उल्लू
बना रहे हैं
बस औपचारिकता
के चलते
मज़दूरों की खातिर
मज़दूरों से ही
मज़दूर दिवस को
मज़दूरी करवा रहे हैं

17 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर प्रस्तुति मजदुर दिवस पर

    जवाब देंहटाएं
  2. मजदूरों के जीवन को सच्ची तौर पर बयां करती रचना
    मजदूर दिवस पर सार्थक
    उत्कृष्ट प्रस्तुति


    जवाब देंहटाएं
  3. सार्थक अभिव्यक्ति
    पूरी तरह से सहमत हूँ
    हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सटीक रचना,मजदूरों की स्थिति बद से बदतर होता जा रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  5. sachchi shubhkmanayen to tab hogi jab aam majduron ke liye kuchh kar payen..
    saathak rachna...

    जवाब देंहटाएं
  6. आपने बिलकुल सही कहा.. मजदुर दिवस मानना मात्र दिखावा है.

    जवाब देंहटाएं
  7. (भूखे पेट का आग) की जगह (भूखे पेट की आग) कर दें।

    जवाब देंहटाएं
  8. एक दम सही कहा..मजदूर दिवस सिर्फ दिखावा रहगया हैं

    जवाब देंहटाएं
  9. हरतरफ हर जगह मजदूर ही डूबता है मरता है ...बहुत सटीक रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  10. मजदूर दिवस भी महज औपचारिक दिन बन कर रह गया है. अच्छी रचना, शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सटीक और सुन्दर प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  12. सर्वोत्त्कृष्ट, अत्युत्तम लेख बधाई हो
    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये इसे एक बार अवश्‍य देखें,
    लेख पसंद आने पर टिप्‍प्‍णी द्वारा अपनी बहुमूल्‍य राय से अवगत करायें, अनुसरण कर सहयोग भी प्रदान करें
    MY BIG GUIDE

    जवाब देंहटाएं
  13. मजदूर दिवस की सच्चाई का एक सुन्दर व्यंग प्रस्तुत किया है।

    विन्नी

    जवाब देंहटाएं

कृपया किसी प्रकार का विज्ञापन टिप्पणी मे न दें। किसी प्रकार की आक्रामक, भड़काऊ, अशिष्ट और अपमानजनक भाषा निषिद्ध है | ऐसी टिप्पणीयां और टिप्पणीयां करने वाले लोगों को डिलीट और ब्लाक कर दिया जायेगा | कृपया अपनी गरिमा स्वयं बनाये रखें | कमेन्ट मोडरेशन सक्षम है। अतः आपकी टिप्पणी यहाँ दिखने मे थोड़ा समय लग सकता है ।

Please do not advertise in comment box. Offensive, provocative, impolite, uncivil, rude, vulgar, barbarous, unmannered and abusive language is prohibited. Such comments and people posting such comments will be deleted and blocked. Kindly maintain your dignity yourself. Comment Moderation is Active. So it may take some time for your comment to appear here.