गुरुवार, मई 23, 2013

दुःख




















दिल लगे तब दुःख होता है
दुःख होता है तो तू रोता है
जो रोता है तो चैन से सोता है
सोता है तो सपनो में खोता है

बातें जो तप चुकी दिन में
शब्द जो पक चुके मन में
अब सपनो में दिख जाते है
सियाह रात में बहे जाते है

बाल सफ़ेद हो गए तेरे
काले अनुभवों के लिए घेरे
कब तक तू यह सह पायेगा  ?
क्या आंसु से लकीरें बदल पाएगा ?

दुखी होना हल नहीं जीवन का
दुःख में जीना बल है जीवन का
कह दो बात जो कही नहीं जा रही
बतलाओ बात जो सही नहीं जा रही

मुंह से बोल कर ही निजात पायेगा
वरना घुट घुट का बिखर जायेगा
दुःख के बवंडर में घिरता जायेगा
'निर्जन' खुद को खुद से जुदा पायेगा

28 टिप्‍पणियां:

  1. दुखी होना हल नहीं जीवन का
    दुःख में जीना बल है जीवन का
    कह दो बात जो कही नहीं जा रही
    बतलाओ बात जो सही नहीं जा रही
    bahut bhavtmak abhivyakti .

    जवाब देंहटाएं
  2. दुखी होना हल नहीं जीवन का
    मुंह से बोल कर ही निजात पायेगा
    वरना घुट घुट का बिखर जायेगा
    कहाँ पर हैं आप
    यहाँ प्रतीक्षा की जा रही है आपकी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया जी | जल्दी ही प्रतीक्षा समाप्त होगी थोडा समय दीजिये यही निवेदन है | आभार

      हटाएं
  3. शुभप्रभात बेटे जी
    कभी लगते अडिग हिमालय सा
    कभी क्यूँ विचलित
    जहां सवाल होते
    जबाब वहीं होते
    हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने लिखा....हमने पढ़ा
    और भी पढ़ें;
    इसलिए आज 23/05/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक है http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर (यशोदा अग्रवाल जी की प्रस्तुति में)
    आप भी देख लीजिए एक नज़र ....
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुन्दर और प्रेरक रचना की प्रस्तुति,आभार.

    जवाब देंहटाएं
  6. दुखी होना हल नहीं है जीवन में ...
    सच कहा है ... दिख से लड़ना ही जीवन है ... और जीवन भरपूर जीना ही जीवन है ...
    अच्छा लिखा है बहुत ....

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुन्दर भावमयी रचना की प्रस्तुति,आभार.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्‍दर और सार्थक रचना आभार
    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की जादूई जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें और टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE

    नई पोस्‍ट अपनी इन्‍टरनेट स्‍पीड को कीजिये 100 गुना गूगल फाइबर से

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर रचना
    कभी कभी ही ऐसी रचना पढने को मिलती है।


    मेरे TV स्टेशन ब्लाग पर देखें । मीडिया : सरकार के खिलाफ हल्ला बोल !
    http://tvstationlive.blogspot.in/2013/05/blog-post_22.html?showComment=1369302547005#c4231955265852032842

    जवाब देंहटाएं
  10. दुखी होना हल नहीं जीवन का
    दुःख में जीना बल है जीवन का
    कह दो बात जो कही नहीं जा रही
    बतलाओ बात जो सही नहीं जा रही

    वाह...
    बहुत बढ़िया!!!

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  11. तुषार जी ,खुबसूरत भाव समेटे आप की सुंदर रचना ....
    बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  12. सच कहा आपने
    दुःख अन्दर रखने की बजाय बांटने से कम होता है

    सार्थक रचना
    साभार !

    जवाब देंहटाएं

  13. बातें जो तप चुकी दिन में
    शब्द जो पक चुके मन में
    अब सपनो में दिख जाते है
    सियाह रात में बहे जाते है-------

    दुख जीवन का सच है- यही विलग नहीं होता
    बाकी सब हो जाते हैं---
    सुंदर और भावपूर्ण रचना
    बधाई

    आग्रह हैं पढ़े
    ओ मेरी सुबह--

    जवाब देंहटाएं
  14. तुषार जी बेहद सुन्दर रचना,मेरी बधाई कबूल करें।

    -आइये जानते हैं फेसबुक के नए फोन के बारें में-

    जवाब देंहटाएं
  15. कुछ बहाव बह भी जाएँ तो भी दुख कहा कम होता है मन पर इसका प्रभाव बस नकारात्मक न होने पाए...कुछ ऐसी सकारात्मक सोच और अभिव्यक्ति ...अच्छी लगी...
    पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ है... अच्छा लगा...
    सादर :)

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर और प्रेरक भाव समेटे हैं ..्बधाई.तुषार..

    जवाब देंहटाएं
  17. dukh me jeena bal hai jeevan ka

    bohat sundar rachna...badhai

    जवाब देंहटाएं
  18. सच दुःख में बहुत कुछ सीखा जाता है...दुःख से दु:खी हो जाना हल नहीं इसका ....
    बहुत बढ़िया प्रेरक प्रस्तुति ...

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुंदर रचना ,शुभकामनाये http://shoryamalik.blogspot.in/कभी यहाँ भी आये

    जवाब देंहटाएं

कृपया किसी प्रकार का विज्ञापन टिप्पणी मे न दें। किसी प्रकार की आक्रामक, भड़काऊ, अशिष्ट और अपमानजनक भाषा निषिद्ध है | ऐसी टिप्पणीयां और टिप्पणीयां करने वाले लोगों को डिलीट और ब्लाक कर दिया जायेगा | कृपया अपनी गरिमा स्वयं बनाये रखें | कमेन्ट मोडरेशन सक्षम है। अतः आपकी टिप्पणी यहाँ दिखने मे थोड़ा समय लग सकता है ।

Please do not advertise in comment box. Offensive, provocative, impolite, uncivil, rude, vulgar, barbarous, unmannered and abusive language is prohibited. Such comments and people posting such comments will be deleted and blocked. Kindly maintain your dignity yourself. Comment Moderation is Active. So it may take some time for your comment to appear here.