दिल्ली में घटित एक घिनोनी घटना पर मेरा रोष कुछ इस तरह ज़ाहिर हो रहा है ।
बलात्कार
एक दहशतपूर्ण शब्द
एक डरावना सच
पर जब यह किसी के साथ घटता है
तब और भी ज्यादा भयानक, दहशतपूर्ण और डरावना
बन जाता है
आप सबने इससे फिल्मों में होते देखा होगा
लड़का लड़की पार्टी में मिले
कुछ जाम छलके
दोनों नशे में धुत्त
लड़का लड़की को बहला कर ऊपर ले गया
लड़की नहीं चाहती थी
पर लड़के को इससे कोई मतलब नहीं था
उससे बस वही करना था जो वो चाहता था
मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहता
के ऐसा नहीं होता
क्योकि यह सब होता है
असलियत में भी
पर हर दफा यदि वो आपका कोई करीबी, दोस्त या मंगेतर हों तब ?
जो आपसे बदसुलूकी करता है
बलात्कार करता है
वो आपको अँधेरे में दबोच लेते हैं
गाडी में खीच लेते हैं
सड़क पर , बस में, कमरे में भीच लेते हैं
आपको अकेला पाकर
घात लगा कर आप पर हमला बोल देते हैं
क्योंकि भेडिये ऐसे ही शिकार करते हैं
फिर वो कोशिश करता है
आप वही सोचे जो वो चाह रहा है
वो आपको चूमता है गालों पर
वो आपको चूमता है गर्दन पर
फिर उसके अंदर का जानवर जाग जाता है
और वो सब कुछ करने लगता है
जो उससे नहीं करना चाहियें
क्योंकि जानवर ऐसा ही करते हैं
पर जबतक आपको समझ आता है
के यह हो क्या रहा है
तब तक बहुत देर हो चुकी होती है
आप चिल्लाती हैं
"नहीं नहीं!
ऐसा मत करो!
रुक जाओ!
मुझे यह नहीं चाहियें!
रुक जाओ!
पर
वो अपने हाथ से आपका मुंह बंद कर देता है
जिससे आपकी चीखें कोई सुन का सके
आप संघर्ष करती हो वो आपसे कहीं ज्यादा
ताकतवर है
वो जो चाहता है करता रहता है
एक बार वो सब कुछ कर लेता है
वो आपको छोड देता है
आप किसी तरह उठ खड़ी होती हैं
अपने अस्त व्यस्त कपडे बिजली की तेज़ी से ठीक करती हैं
सांस लेने की कोशिश कर रही होती हैं
तभी
"अगर किसी से कुछ कहा तो आगे इससे भी बुरा होगा"
आप बाहर आती हैं
अपनी गाडी में बैठ कर
दुगनी तेज रफ़्तार के साथ
सीधा अपने घर पहुच जाती हैं
सबसे पहले झट से आप
अपने स्नान गृह में जाती हैं
और शोवर के नीचे खड़ी हो जाती हैं
जिससे आप उसकी गंध को अपने से
अलग कर सकें
घंटा भर नहाने के बाद आप
रोना शुरू करती हैं
आपको विश्वास नहीं होता
यह जो कुछ भी आपके साथ घटा
वो सच था या नहीं
आप अपने आप से कहती हैं
"कैसे! वो सबसे प्यारा इंसान था जिसे मैं जानती थी....आदि इत्यादि"
और आप एक शब्द भी नहीं बोल पाती
अगले दिन
वो आपको फिर मिलता है
स्कूल में, कॉलेज में, ऑफिस में
सड़क पर, बस में, बस स्टैंड पर
आपकी ओर देखकर मुस्कराता है
आँख मरता है
आप उससे आँख चुराकर, घबराकर
दूसरी दिशा में भागने की कोशिश करती हैं
वो आपका पीछा करता है
और आपका हाथ पकड़ लेता है और फिर
कसकर चिपटने की कोशिश करता है
आप चिल्लाती हैं, "दूर हटो! नहीं तो मैं सबको बता दूंगी!"
वो आपके कानो में कुछ घिनोने शब्द कहता है
"मुझे पता है, तुम्हे वो सब अच्छा लगा था"
आप फिर से चिल्लाती हैं,
"नहीं, नहीं, मुझे अच्छा नहीं लगा! तुमने मेरा बलात्कार किया है!"
आसपास सभी आप दोनों की तरफ देखने लगते हैं
वो आपको छोड कर भागने की कोशिश करता है
पर सभी लोग उससे पकड़ कर उसकी पिटाई और अच्छे से धुलाई कर देते हैं
आँखों में आंसू लिए,
नाक और गाल लाल किये, आप
धीरे से कहती हैं, "और मारो, और मारो, जान ले लो इसकी"
फिर सभी उसे दबोच कर, बेतहाशा उसकी पिटाई करते हैं
आप जोर जोर से रोते रोते
ज़मीन पर गिरते एक एक आंसू के साथ
आगे बढ़ जाती हैं
और तब वो पल आता है
जब आपको एहसास होता है
ये तो किसी के भी साथ हो सकता है
किसी भी लड़की के साथ
कोई भी लड़का
किसी भी पार्टी, सड़क या किसी भी जगह
अगर यह बात आप बीती की बजाये
जब बीती से सीख ली जाए
और सतर्क हो जाया जाये
तो ज्यादा बेहतर होगा
होगा के नहीं ?
वो आपको सोचना होगा
ज़रा सोचें ???
बलात्कार
एक दहशतपूर्ण शब्द
एक डरावना सच
पर जब यह किसी के साथ घटता है
तब और भी ज्यादा भयानक, दहशतपूर्ण और डरावना
बन जाता है
आप सबने इससे फिल्मों में होते देखा होगा
लड़का लड़की पार्टी में मिले
कुछ जाम छलके
दोनों नशे में धुत्त
लड़का लड़की को बहला कर ऊपर ले गया
लड़की नहीं चाहती थी
पर लड़के को इससे कोई मतलब नहीं था
उससे बस वही करना था जो वो चाहता था
मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहता
के ऐसा नहीं होता
क्योकि यह सब होता है
असलियत में भी
पर हर दफा यदि वो आपका कोई करीबी, दोस्त या मंगेतर हों तब ?
जो आपसे बदसुलूकी करता है
बलात्कार करता है
वो आपको अँधेरे में दबोच लेते हैं
गाडी में खीच लेते हैं
सड़क पर , बस में, कमरे में भीच लेते हैं
आपको अकेला पाकर
घात लगा कर आप पर हमला बोल देते हैं
क्योंकि भेडिये ऐसे ही शिकार करते हैं
फिर वो कोशिश करता है
आप वही सोचे जो वो चाह रहा है
वो आपको चूमता है गालों पर
वो आपको चूमता है गर्दन पर
फिर उसके अंदर का जानवर जाग जाता है
और वो सब कुछ करने लगता है
जो उससे नहीं करना चाहियें
क्योंकि जानवर ऐसा ही करते हैं
पर जबतक आपको समझ आता है
के यह हो क्या रहा है
तब तक बहुत देर हो चुकी होती है
आप चिल्लाती हैं
"नहीं नहीं!
ऐसा मत करो!
रुक जाओ!
मुझे यह नहीं चाहियें!
रुक जाओ!
पर
वो अपने हाथ से आपका मुंह बंद कर देता है
जिससे आपकी चीखें कोई सुन का सके
आप संघर्ष करती हो वो आपसे कहीं ज्यादा
ताकतवर है
वो जो चाहता है करता रहता है
एक बार वो सब कुछ कर लेता है
वो आपको छोड देता है
आप किसी तरह उठ खड़ी होती हैं
अपने अस्त व्यस्त कपडे बिजली की तेज़ी से ठीक करती हैं
सांस लेने की कोशिश कर रही होती हैं
तभी
"अगर किसी से कुछ कहा तो आगे इससे भी बुरा होगा"
आप बाहर आती हैं
अपनी गाडी में बैठ कर
दुगनी तेज रफ़्तार के साथ
सीधा अपने घर पहुच जाती हैं
सबसे पहले झट से आप
अपने स्नान गृह में जाती हैं
और शोवर के नीचे खड़ी हो जाती हैं
जिससे आप उसकी गंध को अपने से
अलग कर सकें
घंटा भर नहाने के बाद आप
रोना शुरू करती हैं
आपको विश्वास नहीं होता
यह जो कुछ भी आपके साथ घटा
वो सच था या नहीं
आप अपने आप से कहती हैं
"कैसे! वो सबसे प्यारा इंसान था जिसे मैं जानती थी....आदि इत्यादि"
और आप एक शब्द भी नहीं बोल पाती
अगले दिन
वो आपको फिर मिलता है
स्कूल में, कॉलेज में, ऑफिस में
सड़क पर, बस में, बस स्टैंड पर
आपकी ओर देखकर मुस्कराता है
आँख मरता है
आप उससे आँख चुराकर, घबराकर
दूसरी दिशा में भागने की कोशिश करती हैं
वो आपका पीछा करता है
और आपका हाथ पकड़ लेता है और फिर
कसकर चिपटने की कोशिश करता है
आप चिल्लाती हैं, "दूर हटो! नहीं तो मैं सबको बता दूंगी!"
वो आपके कानो में कुछ घिनोने शब्द कहता है
"मुझे पता है, तुम्हे वो सब अच्छा लगा था"
आप फिर से चिल्लाती हैं,
"नहीं, नहीं, मुझे अच्छा नहीं लगा! तुमने मेरा बलात्कार किया है!"
आसपास सभी आप दोनों की तरफ देखने लगते हैं
वो आपको छोड कर भागने की कोशिश करता है
पर सभी लोग उससे पकड़ कर उसकी पिटाई और अच्छे से धुलाई कर देते हैं
आँखों में आंसू लिए,
नाक और गाल लाल किये, आप
धीरे से कहती हैं, "और मारो, और मारो, जान ले लो इसकी"
फिर सभी उसे दबोच कर, बेतहाशा उसकी पिटाई करते हैं
आप जोर जोर से रोते रोते
ज़मीन पर गिरते एक एक आंसू के साथ
आगे बढ़ जाती हैं
और तब वो पल आता है
जब आपको एहसास होता है
ये तो किसी के भी साथ हो सकता है
किसी भी लड़की के साथ
कोई भी लड़का
किसी भी पार्टी, सड़क या किसी भी जगह
अगर यह बात आप बीती की बजाये
जब बीती से सीख ली जाए
और सतर्क हो जाया जाये
तो ज्यादा बेहतर होगा
होगा के नहीं ?
वो आपको सोचना होगा
ज़रा सोचें ???