दैनिक चिटठा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दैनिक चिटठा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, दिसंबर 16, 2012

The Art of Bunking











From the curstal of my yester years i came across this article which i feel every student will like. It describes the art of bunking the classes, school, college and that each and every place where kids don't find things that can catch their attention and bound their hearts to follow the applied rules. They just like to bunk from that place and enjoy their life to its fullest. So here comes the article :

Suffering under the yoke of dictatorship of the teachers and the unbearable educational policy of the Indian Government, the students have little or no option but to 'Bunk'. This is an art which is developed only in the courageous minds with strong will power. 


History

It is generall believed that bunking startedin abot 3000 B.C. with man learning how to count on an ABACUS. In later years, with innovations, inventions and technological know-how, it became more and more popular and spread throughout the world. Recently, it covered the small but prestigious school like mine 'Vidhyapeeth'. It even made headlines in the 'ASYLUM TIMES - BUNKING STRIKES VIDHYAPEETH'.

Conditions

  1. Teacher present in class.
  2. Period si educational. 
  3. Full knowledge of class conditions to bunker. 
  4. There should be ready made excuses.
  5. Excuses should be convincing
Advantages
  1. Pressure on desks and chairs i.e. school property is reduced.
  2. Tension of teachers is reduced.
  3. Bunking is economical - Paper and other stationary is saved thus the national income is increased.
  4. A healthy approach - As students remain fresh and always on the move. 
  5. Promotes friendship and fraternity among those who bunk or want to bunk. 
Disadvantages
  1. None
  2. Can't think of any
  3. I don't know
  4. None, What-so-ever
At this moment I am bunking my class to write this article. If you want consultation on this topic or have any problems, contact - 

I, Me, Myself a.k.a Johny Bhai
A.B - Artium Bunking
Bu. D - Doctor of Bunking
MBA - Masters of Bunking Association
MBBS - Member of Bureau of Bunking Students

मंगलवार, नवंबर 27, 2012

समाज नाज़ेबा है...मैं नहीं

समाज नाज़ेबा है
मैं नहीं

सुंदरता परिभाषित होती है
हमारे व्यवहार से
नाकि पैमाना पर खुदे अंकों से

भूखे रहना काम नहीं करता
परिष्करण काम नहीं करता
गोलियाँ काम नहीं करती

जो इंसान का अक्स
तुम देखते हो
आईने में
संपूर्ण है वो
हर तरह से
जिस तरह भी वो है
अभी

अब खफा क्या होना
यदि वो खरा नहीं उतरा
आपकी अन्तरंग
उम्मीदों पर

उपमार्ग काम नहीं करता
रुदन काम नहीं करता
मरना काम नहीं करता

याद है मुझे
समाज नाज़ेबा है
मैं नहीं

मंगलवार, नवंबर 20, 2012

दुकान तो सजेगी ही

एक और शाम स्वाह हुई
दिल को फिर से गम् हुआ
एक नया दिन फिर आ गया
हर रोज की तरह
इन्तेज़ार जिसका था
वो नहीं आया
हमेशा की तरह
नए दिन में
फिर से सज गई
कुछ उम्मीदों और अरमानो की दुकान
अब और क्या कहूँ
उसूल है कारोबार का
कोई आये या न आये
दुकान तो सजेगी ही
दुकान तो सजेगी ही...

शुक्रवार, नवंबर 16, 2012

I Have Learnt...

I have learnt,
I Came alone and i have to go Alone.

I have learnt,
Some People are with you only
When they Need you, Not Otherwise.

I have learnt,
If you Care for Someone too much
you will be Hurt and Ultimately Blamed.

I have learnt,
There is always a reason to love someone
Some love for good and some were made to love for good.

I have learnt,
Mother is the best friend in this world
No one can replace her even if someone says he/she loves you.

ULTIMATELY,
I have learnt,
Love Someone but not so much that
you forget to Keep some Love for yourself...

गुरुवार, नवंबर 01, 2012

जीवन का सच

क्या हमारे पास कोई वजह है अपना जीवन जीने की ?
ये सवाल मैं अक्सर सोचता हूँ
क्या बहार दुनिया में कोई ऊँची शक्ति है ?
कोई बड़ा काम है ? जो मेरे लिए हो
पर सच कुछ को नहीं बहुतों को चोट देगा
लोगों को सच से सामना करने में दिक्कत होती है
जिंदगी में उससे बड़ा कोई नहीं है
वो जो हमेशा हम पर नज़र रखता है
वो वही है जो हमें हमारे पीछे से देखता है
उसका सामना करो, रोना धोना छोडकर
अपनी राह खुद बनाओ
अपनी जिंदगी के लम्हों को खुद संतुलित करो
अपनी जिंदगी जीने के जिम्मेदार हम खुद हैं
यह किसी और की गलती नहीं है
जब हमें वो नहीं मिलता जो हम चाहते हैं
अगर किसी को सितारों की चाह है
तो उससे उन सितारों को अपने हाथों से ही तोडना होगा
जिंदगी में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता
जीवन का हमसे कुछ भी देने का कोई वादा नहीं है

सवाल अब भी वही है, हम यहाँ क्यों हैं ?
जिन्हें विश्वास नहीं है, श्रद्धा नहीं है
उनके लिए जवाब बहुत ही दर्दनाक और साफ़ है
हम आज में जीते हैं और अगर हम भाग्यवान हैं
तो एक अच्छा कल भी होगा
हमारे लिए कोई परवर्ती जीवन नहीं है
जो कभी कोई दुःख लेकर न आये
तो सबसे अच्छा तरीका है खुद को सुधारना
भीतर से भी और बहार से भी, अभी और इसी वक्त
हमारा रवैया हमेशा नकारात्मक होता है
अपने श्रेष्ठ होने की मिथ्या धारणा को लेकर
पर असल व्यक्ति वही होता है जो जिंदगी के हर मोड पर
अपने आप को उसके अनुसार ढालता रहे
अपनी आत्मा को संतुलित किये बिना
कोई भी व्यक्ति पूर्ण रूप से इंसान नहीं बन सकता

ज्ञानी के लिए ज्ञान, और
इस एक चीज़ के लिए हमें प्रयास्रित रहना है
नजरिया कभी अंधा भी होता है
यथार्थ में क्या है हमें वो देखना है
हमारा अतीत हमें ज्ञान देता है
अगर हम अपनी आँखें खोल कर देख लें तो
पर दुःख की बात यह है के ज़्यादातर लोग
झूठ और बनावट के जाल में फंसे रहते हैं
आत्म ज्ञान की प्रगति अवलोकन से होती है
और दूरदर्शिता उसकी कुंजी है
दृष्टि हमें सत्य परखने की क़ाबलियत देती है
पर कुछ ही होते हैं जो उसका सामना कर पाते हैं
बाकि उसका सामना कर ही नहीं पाते
हम में से जो इस सत्य की रह पर चल सकते हैं
उनके लिए अनेक दरवाज़े खुले हैं
भविष्य में उनका जीवन प्रकाशमय होगा
हम परिपूर्णता के लिए प्रयास करते हैं
तब जाके हमें बेहतर जीवन प्राप्त होता है

ताकत जीवन का एक और अभिप्राय है जो हम खोजते हैं
कमज़ोर को जीवन कुछ नहीं देता
यदि जीवन में बड़ा बनना है तो ताकतवर भी होना होगा
अहंकाररहित व्यक्ति विरासत में कुछ नहीं लाता
उसका शाशनकाल बहुत छोटा होता है
दुर्भाग्यवश यदि ताकत से विकृति उत्पन्न होती है
तो उसे खत्म कर देना होगा
कमज़ोर दिमाग के लिए ताकत अर्थहीन है
अपितु उसके लिए वो मज़े का पर्याय है
सामर्थ्यवान संभवतः कठोर परिश्रम करे परन्तु
ईमानदारी से कहूँ तो वोह कभी सही नहीं हो पाता
परन्तु सत्य यह भी है के इतिहास
लड़ाई में जीतने वाले के कारण ही लिखा जाता है
हालाँकि वो बुरा भी हो सकता है
किन्तु शक्ति बेहतरीन ढंग से सबसे महत्वपूर्ण औजार है
आत्मसुधार के पथ पर अनेकों बेवकूफों से सामना होगा
बहुत से ऐसे लोग हैं जो सच का सामना नहीं कर सकते
वो कोशिश करेंगे क्षति पहुचाने की
या फिर इस स्रोत को खत्म करने की
पर यदि आप ताकतवर है और विवेकपूर्ण हैं
तो आपको डगर से कोई नहीं डिगा सकता

आत्मसुधार चाहे सबसे मुख्य है किन्तु जीवन की एक और कुंजी है
प्रजनन जीवन की स्वाभाविक और सहज प्रवृत्ति है
आपके लिए भी और मेरे लिए भी
सच कहें तो, मृत्युपर्यन्त जीवन जीने का एक ही पथ है
और वो है प्रजनन, आपके जीवन की रचना होना अर्थात अंडे का बनना
बच्चे जीवन की अत्यंत सुन्दर रचना हैं
वो जीवन की शक्ति हैं, वो आपको जीवन जीना सिखाते हैं
बच्चों के साथ आपको एहसास होता है के आप सही मायनो में जीवित हैं
वे आपके जीवन की दुर्व्यवस्था और अन्धव्यवस्था को प्रकाश देते हैं
और जीवन पथ पर आपको अभिप्रेरणा प्रदान करते हैं
बिना बच्चों के व्यक्ति कभी भी पूर्ण नहीं कहला सकता
मेरा ऐसा मानना है के उनके जीवन में
एक अत्यावश्यक अंश का अभाव होता है
वो एक विशिष्ट व्यक्ति, जिसके लिए आप जीवन में
हर एक किरदार को जीते हैं
उस एक खालीपन को एक नन्हे से फ़रिश्ते के सिवा कोई पूरा नहीं कर सकता
जिंदगी ने हमें यह शक्ति दी है
के हम जीवन का सृजन करें
वो जीवन जिसके चेहरे में जादू है
जिसके व्यक्तिव में असीम आनंद देने वाला आकर्षण है
इसलिए एक नए जीवन का निर्माण अत्यंत ज़रूरी है

मैंने जिंदगी के सवालों के जवाब देने की कोशिश की
अपने तरीके से
शायद कुछ लोगों को जो मैंने कहा पसंद न आये
उनको मैं सिर्फ मुस्कराकर, नमस्कार कर, विदाई के देता हूँ
क्योंकि मुझे उनका सच भी पता है
मैं अपने ख्याल किसी पर थोप नहीं सकता
पर उन्हें बतलाने की कोशिश और
समझाने का प्रयत्न हमेशा करता रहूँगा
मेरे इस नज़रिए का तोहफा उनके लिए हैं
जो जिंदगी के झूठ को करीब से देखना चाहते हैं
उससे समझना चाहते हैं
मैं भी कभी ऐसे ही अंधकार में जी रहा था
पर अब मैं सब कुछ साफ़ साफ़ देख सकता हूँ
जैसे भी यह हुआ पर हो गया और
यह भगवान ने नहीं किया है
मैंने अपना आत्मसुधार स्वयं किया है
अपने दो पैरों पर चलकर
मैं अब जिंदगी में कभी भी परास्त नहीं हो सकता
मैं हर परिस्थिति का सामना करने में शक्षम हूँ
जब बुरा वक्त होता है तब मैं अपने पैरों पर गिरकर प्रार्थना नहीं करता
मैं सामना करता हूँ जो कुछ भी जैसे भी
मेरे सामने आकार चुनौती देता है
और गर्व के साथ खड़े रहकर उससे जवाब देता हूँ
मैं एक साधारण कोटि का व्यक्ति की भांति भीड़ में खड़ा नहीं रहना चाहता
मुझे कुछ अलग करना है और मैं एक दिन ज़रूर करूँगा

जिंदगी सच में बहुत सख्त है
यह एक असीम सत्य है
लोगों को इसे समझना होगा
और एक समय ऐसा भी आएगा जब
इस मरुस्थल में आप अकेले खड़े होंगे और
आपको किसी साथी के मददगार हाथ की ज़रूरत होगी
इस बात से भी मैं पूर्णतः सहमत हूँ
मेरी मुश्किलें उन लोगों के साथ होती हैं
जो मेरे कन्धों पर बैठकर अपना जीवन जीना चाहते हैं
यदि आप दूसरों के बाजू पकड़कर रोते रहेंगे
तो आप कभी भी उठकर खड़े नहीं हो सकते
आप खुद ही अपने आत्मसुधार को रोक देंगे
अगर आपके स्वयं ही अपनी माँसपेशियों ही क्षीणता को बढाओगे
तो आप कभी भी एक सकारात्मक कदम नहीं ले पाओगे
संतान, उन्नति, प्रगति, और संयम के बिना जीवन निरर्थक है व्यर्थ है
ये वही जीवन होगा जिसे आप
सूंघ सकते हैं, देख सकते हैं, पर स्वाद का आनंद नहीं ले सकते
शायद मैंने आज काफी ज्ञान बाँट दिया है
जो दिनभर के चिन्तन करने के लिए काफी है
जिंदगी से रोज सवाल करे और उसके जवाब भी ढूंढे
या फिर हमेशा एक हिमाच्छादित जीवन व्यतीत करते रहिये...

मंगलवार, अक्तूबर 30, 2012

सोमवार, अक्तूबर 15, 2012

A Thought

There is no wine
If Grapes are not pressed...
No perfume
If flowers are not crushed...
If you feel any pressure in life...
It means GOD is bringing the best out of you !!

शुक्रवार, अक्तूबर 05, 2012

सज़ा ये है की नींद छीन ली दोनों की आँखों से
खता ये है की हम दोनों ने मिलकर ख़वाब देखा था...

मैं

मैं अपने दिल का राजा हूँ
मेरी अपनी रवानी है
भले जज़्बात हों न हूँ
फिर भी एक कहानी है
बात इतनी सी है के बस
दिल में आग है मेरे
और आँखों में पानी है...

मुझे

मुझे हर ज़ख्म को मुस्कान से सीना नहीं आया
मैं मरना चाहता था पर मुझे जीना नहीं आया
मेरी और तेरी जिंदगी में बस फर्क इतना है
मुझे कहना नहीं आया तुझे सुनना नहीं आया...

समझा रहा हूँ तुझे

मेरा जज्बाती तजुर्बा है बतला रहा हूँ तुझे
वो जो दिल खो गया था जब, अब दिखला रहा हूँ तुझे
बिछड के अब, दोनों से जिया जाये कैसे ?
जो कभी खुद ही न समझा, क्यों समझा रहा हूँ तुझे ??

मंगलवार, अगस्त 21, 2012

My Autobiography

I Lie down
Close my eyes.
And see you
Your face
Your eyes
Your nose
Your lips
Your tongue
Your cheek
But you aren't really there.

I again tried
Close my eyes.
And see you
Your body
Your boobs
Your nipples
Your stomach
Your belly button
Your thighs
Your buttocks
Your pussy
Your feet
But you really aren't there.

I have a knack
Sometimes
Occasionally
For figuring people out.
And you
And me
Are meant to be together.

How can I explain?

Once,
I thought that you were there.
I couldn't feel your body
Or anything fun like that.
But I could feel
You.
You know what I mean.

You're one of those people who can feel things, too.

I haven't put much thought into this poem.
It's been
Few minutes
Since I've started writing.
It's not
Pretty
Artistic
Stylish
Or
Freakishly Amazing.

This is not Dante's Inferno.
It is not written to be beautiful.
It is just the truth.
The naked truth of my life.
This
is not
A story.

It's an Autobiography.

I'm telling you exactly how it is,
What I've seen.

Because I know that you can see it, too.

मंगलवार, जुलाई 17, 2012

अफसुर्दा कर दिया

आज बारिश ने मुझे
अफसुर्दा कर दिया
वोह फुहारें मेरी खुशी बहा ले गईं
पता नहीं क्यों फिर से एक बार
कुछ पर के लिए दिल मेरा दुःख गया
आज बारिश ने मुझे
अफसुर्दा कर दिया

लगता था ऐसे जैसे
रोता है आसमान भी
मेरी तरह
समझा नहीं क्या हुआ
बस आँख नम हुई
और दिल भर गया
आज बारिश ने मुझे
अफसुर्दा कर दिया

दिल तड़प गया
दिल मचल गया
बूंदों ने छुआ भी नहीं
और यादों से मैं
भीग भी गया
आज बारिश ने मुझे
अफसुर्दा कर दिया

थोडा हुआ गुमसुम
नहीं मालूम
ऐसा क्यों हुआ
हर बूद पड़ने पर
लगता था के तुमने छुआ
चौंकता था बदल की
हर गडगडाहट पर
लगता था के मानो
आसपास तुम हंस रही हो
देखा पलट कर
आसपास कहीं नहीं थी तुम
यह बात ने मुझको
अवनत कर दिया
आज बारिश ने मुझे
अफसुर्दा कर दिया

*अफसुर्दा - अवनत - dejected

रविवार, जुलाई 08, 2012

Why am i writing ?

I often write words that just comes to me. But, how come everyone writes nowadays? I mean, I am writing a blog! Someone – let’s call her ‘Mysterious Girl’- once said I am the most pathetic, cruel and unromantic person on this planet earth! And why do I have a blog ?
So what is this obsession to write or should I say “expression”? Someone once said, that people write blogs because they want attention and want to be “sexy and get noticed. Really? Since when did writing become attention seeking or noticable or sexy? It’s one of the most mundane and ancient activities. That is what i personally feel.
I think people write to share things they can’t always talk about. They write to find themselves and sometimes to bring down their pain. The thoughts, the feeling, the emotions that they cannot bring to words while talking. So that brings me to, why the need to share? It’s because only when it’s shared, it becomes real.
If something happens to me- death,  life, good, bad, funny, silly, sad, touching- it only appears real when I tell someone about it. And these writings are actually or preferably or mostly shared with the most important person in ones life. At least one person. If I can’t do that, then that experience does not seem real. Like it never happened. Weird? Probably, but that is my reasoning on at least why I am writing.
Other people probably write for other reasons- they actually have something meaningful to say (or think they do), are professionals e.g. authors, poets etc. (I so admire authors! Sexiest profession as per me, second only to travellers- involves travelling, meeting new people, exploring new cultures, traditions and so much more: so masculine, and creativity: so inspirational- what could be sexier and fun? But hey, I digress).
Other people who write probably prefer it to talking, so they write as a way to communicate. While some others write to simply brag.
I do wish however more people would read- not my blog- just in general...people should read more than they write and not the other way round. I don’t think myself as a judgemental person (but then who does, right?). But I REALLY am not one. Except for people who don’t read books. I judge them. I find them boring, shallow and dull.
So if you want to be (or at least appear to be) interesting and thus sexy, go pick up a book. If, not book at least go pick up and read something. Ideally something from the classics or entertainment.
P.S. read my other posts below before judging my writings and poems ;)

सोमवार, मई 28, 2012

मेरा पैगाम .......

आज मौका मिल ही गया | अपनी आत्मा से किये हुए, खुद के साक्षात्कारों को अपने ब्लॉग पर प्रस्तुत करने का | बहुत सयम से एकत्रित अपने विचारों को, अपनी सोच को जो मैंने अपने कंप्यूटर में सहेज कर रखे हुए थे उन्हें अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपके समक्ष रूबरू करवाने का | मेरी सोच का एक आइना, मेरे जीवन के कटु सत्यों को, अपने आप से पूछे सवालों को, मेरे ज़मीर से निकले जवाबों को, मेरी अपनी लेखनी के माध्यम से और इस ब्लॉग के ज़रिये आप के दिलों तक पहुचने का एक छोटा सा प्रयास | आज दिल को फिर थोडा सुकून मिला | शायद कुछ और लोग भी हैं जिन्हें इसके माध्यम से सोचने का एक मौका मिले और वो भी मेरी इस सोच से इत्तेफाक रखने का प्रयत्न करें | शुभ रात्रि .... आज फिर एक बार चैन से सो सकूंगा .... 

At Last...Wires are gone...

After years and years of hearing about wi-fi enabled homes, today I am staying in one!
Hopefully, that means that I can now be 'online' at the comfort of my bed.

And hopefully that will translate into frequent posts.

Am not sure if any of you are glad to hear this, but I am..

I get so many ideas.. I wish to write but then I get lazy.

So now with wi-fi, I have only less excuse!

:-) .. cheers to my new wi-fi posts!

जिंदगी...

मुझे रबिन्द्रनाथ टगोर की यह पंक्तियाँ बेहद पसंद हैं ....

"Jaha chai, taha bhul kore chai. Jaha pai, taha chai naa."

Which mean, "What I want, I want by mistake. What I get, is something I dont want".

इसी तरह मैं जिंदगी में जो चाहता था वोह मुझे मिला नहीं, और जो जिंदगी मैं जी रहा हूँ वो मैं चाहता नहीं था |

यही जिंदगी का असल चेहरा है .....

A Thought : Quiet or Silent ???

Quiet is peace. Tranquility. Quiet is turning down the volume knob on life. Silence is pushing the off button. Shutting it down. All of it.

Now I hate Love ???

Have u ever been in love?
Horrible, isnt it.
It makes u vulnerable, it opens up your chest and it opens up ur heart and it means someone can get inside u and mess u up.
You build up all these defences. You build up this armor for years, so nothing can hurt you, then one stupid person, no different from any other stupid person, wanders into your stupid life.
You give them a piece of you, they don’t ask for it. They do something dumb one day like kiss you or smile at you and then your life isnt your own anymore.
Love takes hostages, it gets inside you. It eats you up and leaves you crying in the darkness, so a single phrase like “its over” or “I don’t love you anymore” turns into a glass splinter working its way into your heart and gut.
How picturesque.
It hurts. Not just in the imagination, not just in the mind. It’s a soul-hurt, a body-hurt, a real gets-inside-you-and-rips-you-apart pain.
Nothing should be able to do that. Especially not love.
I hate love.

---- Niel Gaiman

Hurt the VAIN or PAIN ?

I really don't know but still ask me every time if its good, fine or ok to fall out of love ?

Has it ever happened that sometimes when you pursue something or someone for so long that you eventually start feeling that you don’t need it anymore?

Slowly the truth seeps in, though quite disbelievingly, that at one point of time when you thought that there was no way you could do without this one thing in your life, now does not affect you.

That sometimes a tiny gesture or even the feeling of possessing it gave you an adrenalin rush but now slowly you cease to feel it.

Not that you don’t feel any thing about it anymore, but its just that it hurts more than it feels nice. Not the thought but the retropection still brings goose pimples on your skin. You feel the slitting pain - like blood gushing out of a deep wound when your skin is pale and cold. Like its drops of blood on a satin white sheet. And you see your life dreams shatter away.

You get disillusioned – you are not sure if you would want to have the desire again, if you would feel the same child like excitement for it again, ever in your life.

But the only constant part of life is that it moves on. It goes on and on, irrespective of how wrecked you feel – how weak you think you have become.

As Robert Frost wrote in a very famous poem of his, “And I have miles to go, before I sleep”.