मंगलवार, जून 05, 2012

क्या समझती हो कि तुमको भी भुला सकता हूँ मैं

एक बहुत ही उम्दा शायर "जानब मजाज़ लखनवी" की लिखी चंद पंक्तियाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ | इनका तर्जुमा मैंने अपनी मौजूदा अक्ल के हिसाब की किया है | उम्मीद है के मेरी हिमाकत कुछ तो रंग लाएगी | पेश-ए-खिदमत है आपके रुबरु ....

अपने दिल को दोनों आलम से उठा सकता हूँ मैं
क्या समझती हो कि तुमको भी भुला सकता हूँ मैं

You think I can’t let go of both worlds, I can
You think I can’t forget you, I can

कौन तुमसे छीन सकता है मुझे क्या वहम है
खुद जुलेखा से भी तो दामन बचा सकता हूँ मैं

It’s your misgiving that you can lose me to her
I can myself be indifferent to that beauty, I can

दिल मैं तुम पैदा करो पहले मेरी सी जुर्रतें
और फिर देखो कि तुमको क्या बना सकता हूँ मैं

Sow in yourself the same audacity I have
and I will make you someone else, I can

दफ़न कर सकता हूँ सीने में तुम्हारे राज़ को
और तुम चाहो तो अफसाना बना सकता हूँ मैं

I can bury your deepest secrets If I will
and I can make them a legend if you want, I can

तुम समझती हो कि हैं परदे बहुत से दरमियाँ
मैं यह कहता हूँ कि हर पर्दा उठा सकता हूँ मैं

You think that there are lots of curtains that hide
I say I will lift each one of them if I wish, I can

तुम कि बन सकती हो हर महफ़िल मैं फिरदौस-ए-नज़र
मुझ को यह दावा कि हर महफ़िल पे छा सकता हूँ मैं

Yes you may be the heavenly gaze in any gathering
But I challenge that I can be the life of any party, I can

आओ मिल कर इन्किलाब ताज़ा पैदा करें
दहर पर इस तरह छा जाएं कि सब देखा करें

Let’s get together and start a a revolution afresh
and be such that everyone looks at us and says, Wow!!!

- जानब मजाज़ लखनवी 

अब ऐसे इज्तिरार नहीं है...

तेरे सवालातों की गुज़ारिश हो
और मैं न बताऊँ
अब ऐसे इज्तिरार नहीं है
दिल्दोज़ है मेरा, और कोई बात नहीं है
बेखबर था, के यह बादल बिन बरसे उड़ जाने हैं
नौबहार आया, मगर मेरी काजा में बरसात नहीं है
जब टूट ही गया दिल, तो इन तरानों के क्या मायने हैं
गूंजती है क्यों यह आवाज़, जब कोई साज़ नहीं है
गम-ए-तारीक में तुझको अपना हम्जलीस, क्यों समझूँ ?
तू तो फिर तू है, मेरा साया भी मेरे साथ नहीं है
हयात-ए-इंसान मोहब्बत, एक बार करता है
फिर मुझको ये बता, क्या तू इंसान नहीं है ?
खत्म हुआ मेरा अफसाना, अब आबेचश्म पोछ भी ले
जिस रात में फसनाह हो, आज वो रात नहीं है
मेरे गमगीन होने पर, एहबाब हैं यूँ हैरान
मैं तो जैसे पत्थर हूँ, मेरे सीने में जज़्बात नहीं है...

इज्तिरार - मजबूर/हालात
दिल्दोज़ - ज़ख़्मी दिल
नौबहार - सावन
काजा - किस्मत
गम-ए-तारीक - अंध्रेरा
हम्जलीस - दोस्त
हयात-ए-इंसान - जिंदगी में इंसान
आबेचश्म - आंसू
फसनाह - प्यार/रोमांस
एहबाब - दोस्त
जज़्बात - अरमान

अजनबी

तब ये समां था कि क्या मैं बात करूं तुझसे,
आज ये आलम है कि क्या मैं तुमसे करूं बात ?

I thought then that I should talk to you.But what ?

Now I think that what should I talk to you ? If at all…

सोमवार, मई 28, 2012

मेरा पैगाम .......

आज मौका मिल ही गया | अपनी आत्मा से किये हुए, खुद के साक्षात्कारों को अपने ब्लॉग पर प्रस्तुत करने का | बहुत सयम से एकत्रित अपने विचारों को, अपनी सोच को जो मैंने अपने कंप्यूटर में सहेज कर रखे हुए थे उन्हें अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपके समक्ष रूबरू करवाने का | मेरी सोच का एक आइना, मेरे जीवन के कटु सत्यों को, अपने आप से पूछे सवालों को, मेरे ज़मीर से निकले जवाबों को, मेरी अपनी लेखनी के माध्यम से और इस ब्लॉग के ज़रिये आप के दिलों तक पहुचने का एक छोटा सा प्रयास | आज दिल को फिर थोडा सुकून मिला | शायद कुछ और लोग भी हैं जिन्हें इसके माध्यम से सोचने का एक मौका मिले और वो भी मेरी इस सोच से इत्तेफाक रखने का प्रयत्न करें | शुभ रात्रि .... आज फिर एक बार चैन से सो सकूंगा .... 

At Last...Wires are gone...

After years and years of hearing about wi-fi enabled homes, today I am staying in one!
Hopefully, that means that I can now be 'online' at the comfort of my bed.

And hopefully that will translate into frequent posts.

Am not sure if any of you are glad to hear this, but I am..

I get so many ideas.. I wish to write but then I get lazy.

So now with wi-fi, I have only less excuse!

:-) .. cheers to my new wi-fi posts!

Meaning of Life...

"meaning to life ?
you are the problem
and the solution too
and everything that lies between
is also you
and so goes on
the endless struggle
to find meaning to life "

read these lines somewhere and remembered them... awesome lines

जिंदगी...

मुझे रबिन्द्रनाथ टगोर की यह पंक्तियाँ बेहद पसंद हैं ....

"Jaha chai, taha bhul kore chai. Jaha pai, taha chai naa."

Which mean, "What I want, I want by mistake. What I get, is something I dont want".

इसी तरह मैं जिंदगी में जो चाहता था वोह मुझे मिला नहीं, और जो जिंदगी मैं जी रहा हूँ वो मैं चाहता नहीं था |

यही जिंदगी का असल चेहरा है .....

जिंदगी के सवाल ....

जिंदगी के सवालों के जवाब ढूँढने चला
जवाबों में सवालों का बुना जाल ही मिला
सवाल ही सवाल हैं
नहीं सूझती कोई गली
शायद तू हाथ थाम ले मेरा
तेरे हाथ की कमी बहुत खली ....

A Thought : Quiet or Silent ???

Quiet is peace. Tranquility. Quiet is turning down the volume knob on life. Silence is pushing the off button. Shutting it down. All of it.

Life is strange...Never Perfect...!!!

Too much work, and I am bugged.
No work at all, and I am bored!!

'Touch' is all i need..

I was thinking why people get restless? Maybe it is because they have a desire which is unfulfilled or incomplete.

Then i came to think of the very clichéd question of what is it that I cant live without. And knocking off illegal answers like Books/Music/Food/Water/Air/Sleep/Computers and the likes.. I roughly figured out that it is 'Touch' that I can not do without.

By touch I mean that the real feeling of being loved or loving is not enough - I need presence just as much. I need to feel love and affection under my fingertips.

I don’t know if I am being juvenile in saying this. I am totally aware of truths like - "The one who looks outside dreams, and the one who looks inside awakens", but till the time I dont reach to a level where I can honestly say that I need nothing, not even myself, I would want to believe that it is Touch for me.

Dreamer..... am i ?

"Perhaps it is good to have a beautiful mind, but an even greater gift is to discover a beautiful heart."

"What truly is logic, who decides reason? My quest has taken me through the physical, the metaphysical, the delusional, and back. And I have made the most important discovery of my career, the most important discovery of my life. It is only in the mysterious equations of love that any logical reasons can be found. I am only here tonight because of you. You are all I am. You are all my reasons."

- from the motion picture, A Beautiful Mind